RR vs SRH, IPL 2020 : Rahul Tewatia and Khaleel ahmed involves in Ugly fight | वनइंडिया हिंदी

2020-10-11 1

The match between Sunrisers Hyderabad (SRH) and Rajasthan Royals (RR) saw the latter win by 5 wickets, courtesy, Rahul Tewatia and Riyan Parag's 6th wicket successful run chase. While the win was entertaining, the last over saw some bad blood between Tewatia and Khaleel Ahmed. Something was said during the final over and Warner had to step in and calm Tewatia down. Khaleel then made peace as well with an arm around his shoulder.

आईपीएल सीजन 2020 में अब तक किसी भी खिलाड़ी के बीच अब तक फाईट देखने को नहीं मिली थी. पर आज राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो भी दिख गया. खलील अहमद, युवा खिलाड़ी हैं और खून तो गर्म रहता ही है. पर जोश में होश खो बैठे. राहुल तेवतिया को स्लेज करने के चक्कर में फसाद करवा बैठे. आखिरी ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी करने के लिए आए थे और टीम को आठ रन डिफेंड करने थे. छह गेंदों में आठ रन वहीँ राजस्थान को जीत के लिए बनाने थे, क्रीज पर मौजूद थे राहुल तेवतिया और युवा खिलाड़ी रियान पराग. उस आख़िरी ओवर में खलील अहमद ने राहुल तेवतिया को स्लेज किया होगा. इसके बाद जैसे ही रियान पराग ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर मैच अपने नाम किया.

#IPL2020 #SRHvsRR #RahulTewatia